एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
जिला के भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ धर दबोच लिया है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी पुलिस चौकी की टीम ने जरी के समीप कैंची मोड़ पर नाका लगा रखा था।
इस दौरान पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी बीच यहां से होकर एक युवक आ रहा था। पुलिस को देखकर वह हड़बड़ा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर मौके पर ही दबोच लिया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक किलो 210 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवक की पहचान शांता बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है। युवक ने यह चरस किससे खरीदी थी और आगे कहां ले जा रहा है, पुलिस उसकी गहनता से जांच कर रही है। चरस के साथ दबोचे गए युवक को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Leave a Reply