एमबीएम न्यूज़/केलांग
दो महीने के जद्दोजहद के बाद तोदघाटी के केलांग पंचायत के मोबाइल टावर में घंटी बजी थी। लेकिन दो दिन बाद एक बार फिर सिग्नल गुल होने से सैंकड़ों मोबाइल धारकों को परेशानी हो रही है। वहीं बीएसएनएल की लचर व्यवस्था के चलते पिछले तीन महीने से अधिक से इंटरनेट सेवा बाधित है।
उधर, तोदघाटी के दारचा पंचायत और चंद्राघाटी की चार पंचायतों की स्थिति बद से बदतर हुई है। सड़क सुविधा से महरूम और भूमिगत केबल 20 से 30 फुट गहरे हिमखंड में दबे होने से निगम के हाथ खड़े हो गए हैं। वहीं बीआरओ के सुस्त चाल से चंद्राघाटी की सड़कें बहाल नहीं हो पा रही है। स्थानीय निवासी दोरजेओमप्रकाशअनिलए मनोज सुरेशअंगयाल और सुमन ने बताया कि एक सप्ताह से मौसम साफ चल रहा हैए फिर भी दूरसंचार सेवा बहाल नहीं हो रहा है।
उधर, बीएसएनएल के सहायक अभियंता शामलाल ने बताया कि मलवा और चट्टान गिरने से भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे तोदघाटी में संचार सेवा बंद हुई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ओएफसी जोड़कर बहाल किया जाएगा।