नितेश सैनी/ सुंदरनगर
शनिवार को एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर के खेल मैदान में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में चंबा और सिरमौर के बीच तीन दिवसीय मैच की शुरूआत हुई। मैच में चंबा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और पूरी टीम 68 ओवर में 364 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।
जिसमें मोक्ष ने शानदार 151, शक्षम ठाकुर 62, सुकृत ने 56 रन का योगदान दिया। वहीं सिरमौर की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अक्षित कंवर ने 5, यशवंत, उज्ज्वल व अचल देव ने एक-एक विकेट लिया। चंबा की टीम के स्कोर का पीछा करने उतरी सिरमौर की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकट के नुकसान पर 83 रन बना लिए है।
जिसमें दीक्षांत 21 रन नबाब और आर्यन देव ने 14 और अचल देव ने 15 रन बनाए। चंबा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देवेश गुलाटी ने 4 और मोक्ष ने 3 व अभिनव ने एक विकट प्राप्त की। सिरमौर की टीम का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। पहले मैच में दूसरे दिन का खेल कल खेला जाएगा।
Leave a Reply