नेत्र डोनेशन बैंक पर काम करेगी सोलन रोटरी क्लब

अमरप्रीत सिंह / सोलन 
रोटरी क्लब सोलन द्वारा डिस्ट्रिक गवर्नर विजिट कार्यक्रम का आयोजित किया गया। पंकज डडवाल ने विशिष्ट अतिथि  के तौर पर  दीप प्रज्वलित करके किया। रोटरी क्लब के प्रधान निर्मल भान ने  सभी अतिथियों का स्वगात  किया।

रोटरी क्लब के सचिव अनिल चौहान  ने अपनी वार्षिक  रिपार्ट  मे 2018-19 में  किए गए कार्यों का लेखा-जोखा दिया। जिसमें पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंद लोगों को कंबल  वितरण व पौधरोपण आदि कार्य थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर प्रवीण गोयल  ने  रोटरी क्लब सोलन द्वारा समाज के हर वर्ग के द्वारा लिए किए गए कार्यों की प्रशंशा की और कहा कि पोलियो की जंग रोटरी इंटरनेशनल ने जीत ली है। लेकिन अभी सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों  के लिए दिए गए वोकेशनल अवार्ड की भी सराहना की।

डिस्ट्रिक गवर्नर प्रवीण गोयल  ने  नए सदस्यों को पिन प्रदान करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर  सेवा कार्यों में तन, मन, धन से अपना सहयोग देंगें। अपने जोन, रीजन प्रांत का इंटरनेशनल लेवल पर नाम रोशन करेंगे।

इन्हे मिला सम्मान इस अवसर पर डिस्ट्रिक गवर्नर प्रवीण  गोयल ने लव मी इंडिया टीवी शो में 20 वे नंबर पर रही बाल कलाकार अनुषा जोशी, उत्तरी भारत की पहली हिमाचल पथ परिवन निगम की चालक सीमा ठाकुर, इंटरनेशनल मैराथन रनर कल्पना परमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ललित महाजन, वैदिक तालों पर काम करने वाले सोलन के मशहूर लोक गायक जिया लाल ठाकुर को समाज में उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए रोटरी वोकेशनल अवार्ड से नवाजा गया। ये पांचो प्रतिभावान जिला से सम्बन्ध रखते हैं।

इस अवसर पर प्रेजिडेंट इलेक्ट मनीष तोमर, मनोज कोहली, डॉ राकेश प्राभाकर, भानु शर्मा, अरुण त्रेहन, सूरज गुप्ता, विनोद गुप्ता उपेन्दर खोसला, रोमेश रोमेश अग्रवाल, लेख राज कौशिक, कार्तिक सूद, रेनू कोर्रिन, रशिम धर सूद, संगीता त्रेहन आदि मौजूद रहे।  


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *