नितेश सैनी/सुंदरनगर
उपमंडल सुंदरनगर की रीतू धीमान ने मिस अखंड भारत हिमाचल का खिताब अपने नाम किया और मिस अखंड भारत सेकंड रनर-अप भी रही है। न्यू दिल्ली में वाईडब्लयूसीए के सौजन्य से भारत को एक पुन: अखंड राष्ट्रीय बनाने के संदेश के साथ आयोजित मिस अखंड भारत प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटी रीतू ने अपने हिमाचली सुंदरता के हुनर का लोहा मनवाया है। रीतू ने एक साथ दो खिताब अपने नाम कर प्रदेश और सुंदरनगर का नाम रोशन किया है।
सुंदरनगर के तालुक रखने वाली रीतू ने प्रदेश में शिक्षा ली और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर एक निजी कंपनी में सेवारत है। फीट ऑफ फायर डांस अकेडमी की स्टूडेंट रही रीतू मॉडलिंग व डांस को भी अपना पैशन मानती है। न्यू दिल्ली में वाईडब्लयूसीए के सौजन्य से भारत को एक पुन: अखंड राष्ट्रीय बनाने के संदेश के साथ आयोजित मिस अखंड भारत प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटी रीतू ने विभिन्न राज्य से शामिल प्रतिभागियों को कड़ी स्पर्धा देते हुए मिस अखंड भारत हिमाचल-2019 का खिताब अपने नाम किया।
इस दौरान उन्होंने मिस अखंड भारत सेकंड रनर का खिताब भी जीता है। रीतू के पिता नरोतम राम तकनीकी शिक्षा निदेशालय से सेवानिवृत हुए है और माता गृहणी है। रीतू अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और अपनी बहन के साथ-साथ अपने गुरु अमित भाटिया व अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता निर्देशक और हिमाचल से निकली याति मॉडल और सोशल एक्टिविस्ट-2017 की मिस अखंड भारत और मिस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड को देना चाहती है। फीट आफ फायर के एमडी अमित भाटिया ने रीतू की सफलता और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Leave a Reply