ऊना / एमबीएम न्यूज़
थाना अंब के तहत ठठल में एक महिला के बैंक खाते से 20 हजार रुपए की ठगी हुई है। महिला ने इसकी शिकायत पुुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। ठठल निवासी आरती वाला ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मोबाइल पर संदेश आए कि बैंक खाते से 10-10 हजार दो बार एटीम से निकाले गए है।
जबकि महिला का कहना है, कि इस दौरान न तो उसने अपने पैसे निकालने के लिए एटीम का यूज किया और न ही उसके पति ने। फिर भी खाते से 20 हजार रूपए निकल चुके है।
महिला के अनुसार यह रूपए हरियाणा के भवानी के किसी एटीएम मशीन से यह पैसे निकाले गए है। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Leave a Reply