एमबीएम न्यूज/कुल्लू
जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के रायसन में आई कैंप के समीप एक
अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने के बाद आसपास के दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों को जब दुर्गंध आई तो उन्होंने शव को देखा। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मृतक के शरीर में कुल्लवी ऊनी कोट चैकदार कमीज व जिन्स की पैट व पैर में काले रंग के कपड़े के जूते पहने हुए है और मृतक देखने में स्थानीय व्यक्ति लग रहा है। शुरूआती जांच में लग रहा है कि मृतक किसी हादसे का शिकार हुआ है। लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाद ही होगा। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि रायसन आई कैंप के समीप शव की जानकारी मिली है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Leave a Reply