एमबीएम न्यूज/शिमला
प्रैस क्लब शिमला के अध्यक्ष पद का ताज अनिल हेडली के सिर पर सजा है जबकि उपाध्यक्ष पद पर पराक्रम चन्द व भूपिंदर चौहान, सचिव पद पर देवेंद्र वर्मा तथा संयुक्त सचिव पर भवानी नेगी चुनी गई। कोषाध्यक्ष पद पर उज्ज्वल शर्मा और 7 कार्यकारिणी सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। अध्यक्ष पद पर कांटे का मुकाबला हुआ और अनिल हेडली 2 वोटों से विजयी हुए।
हेडली को कुल 86 वोट मिले, जबकि धनंजय शर्मा 84 मत लेकर दूसरे तथा ज्ञान ठाकुर 47 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष के 2 पदो पर चुने गए पराक्रम चन्द 136 और भूपिंदर चौहान 97 वोट मिले जबकि प्रखर दीक्षित 73 वोट ही हासिल कर पाए। संयुक्त सचिव पर निर्वाचित भवानी नेगी को 127 वोट पड़े वहीं उनकी प्रतिद्वंदी प्रतिभा कंवर को 89 वोट मिले। गौरतलब है कि शिमला प्रैस क्लब के लिए हुए मतदान में कुल 266 मतदाताओं में से 219 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनावी दंगल में कुल 11 प्रत्याशियो ने अपनी किस्मत आजमाई। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए 3 जबकि संयुक्त सचिव के लिए 2 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई।