ग्लोबल अकादमी पांवटा को 10 अंकों से हराकर दबोटा नालागढ़ बनी दशमेश कबड्डी कप विजेता….

एमबीएम न्यूज़/नाहन

दशमेश सेवा सोसायटी नाहन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का देर शाम समापन हो गया। चौगान में आयोजित दशमेश कबड्डी कब-2019 में उत्तर भारत की करीब दो दर्जन टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि रूपेंद्र ठाकुर डायरेक्ट कोणार्क ग्रुप कंपनी कालाअंब ने शिरकत करते हुए विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने की।

जानकारी देते हुए सोसायटी उपाध्यक्ष दलबीर सिंह ने बताया कि खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा के तहत दशमेश सेवा सोसायटी ने पहली बार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें उत्तर भारत की करीब दो दर्जन टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्लोबल अकादमी व दबोटा नालागढ़ के बीच खेला गया। जिसमें दबोटा नालागढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंकों से पांवटा की टीम को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व करणपुर-चंडीगढ़ की बीच खेले गए मैच में चंडीगढ़ ने बेहद करीबी मुकाबले में 1 अंक से जीत दर्ज की। यंग स्टार शिलाई व जमटा के बीच हुए मुकाबले में जमटा ने शिलाई को पछाड़ते हुए 32-40 से मुकाबला अपने नाम किया। ग्लोबल अकादमी पांवटा व जाट्टा वाली हरियाणा की बीच हुए मुकाबले में पांवटा की टीम ने जीत दर्ज की कर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दबोटा नालागढ़ ने भगवानपूर हरियाणा की टीम को 29-33 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।

इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह व मुख्यअतिथि रूपेंद्र ठाकुर ने विजेता टीम को 21 हजार नगद व ट्राफी और उपविजेता टीम को 11 हजार व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नरेंद्र तोमर, जितेंद्र ठाकुर, अरूण साथी, डॉ. केसी. शर्मा, अशोक सैनी, अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा को भी सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सोसायटी के रणधीर सिंह, अरविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, गुरजीत सिंह, बिट्टू सिंह, राहुल सिंह, गुलशन सिंह, मनिंद्र सिंह, सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, हरप्रीत कौर, जसमीत कौर, कपिल ठाकुर आदि उपस्थित थे।


Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *