वी कुमार/मंडी
इस बार मंडी में राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का मुकाबला होगा। मंडी में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान सांसद एवं लोकसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा उक्त टिप्पणी करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा है जो देश भर में राष्ट्रवाद की बात कर रही है और इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है जबकि दूसरी तरफ मंडी में कांग्रेस परिवारवाद को बढ़ावा देकर परिवार विशेष के बारे में सोच रही है। राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम को हमेशा अपना परिवार ही नजर आता है, जबकि कांग्रेस में उन्हें और कोई नया चेहरा दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र 2014 के लोकसभा चुनावों में भी देश भर में हॉट सीट रही और इस बार के चुनावों में भी यह हॉट सीट बन गई है।
वहीं मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रभारी राम सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता अभी से ही हार को सामने देखकर बौखलाने लग गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करके अपनी मर्यादा को लांघ रहे हैं। राम सिंह ने कहा कि प्रदेश का मतदाता पूरी तरह से जागरूक है और कांग्रेस के इन घटिया बयानों का चुनावों के दौरान करारा जबाव दिया जाएगा। उन्होंने कहा सुखराम परिवार को पार्टी के किसी भी नेता पर विश्वास नहीं रहा है और प्रत्याशी आश्रय शर्मा के ससुर को चुनाव मैनेज करने के लिए मंडी में बतौर पर्यवेक्षक लाया गया है।
वहीं मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रभारी राम सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता अभी से ही हार को सामने देखकर बौखलाने लग गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करके अपनी मर्यादा को लांघ रहे हैं। राम सिंह ने कहा कि प्रदेश का मतदाता पूरी तरह से जागरूक है और कांग्रेस के इन घटिया बयानों का चुनावों के दौरान करारा जबाव दिया जाएगा। उन्होंने कहा सुखराम परिवार को पार्टी के किसी भी नेता पर विश्वास नहीं रहा है और प्रत्याशी आश्रय शर्मा के ससुर को चुनाव मैनेज करने के लिए मंडी में बतौर पर्यवेक्षक लाया गया है।