सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
पुलिस भर्ती को लेकर एसपी अशोक शर्मा ने बताया कि पुलिस में भर्ती होने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिलासपुर में कुल 59 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 40 पद पुरूष, 12 पद महिला व 7 पद चालकों के है। इसके लिए उम्मीदवार की योगयता +2 रखी गई है। अशोक शर्मा ने बताया कि समान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए फीस 140 रूपये व एप्लीकेबल चार्जेज अतिरिक्त होगें।
एससी, एसटी, आईआरडीपी व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 35 रूपये रखी गई है।एप्लीकेबल चार्जेज अतिरिक्त होगें। उन्होंने बताया कि हिमाचली प्रमाण पत्र का पंजीकरण सिर्फ एक बार ही होगा। हिमाचली प्रमाण पत्र का नंबर एक बार अकिंत होने के बाद दूसरी जगह या अन्य जिले में अप्लाई नहीं किया जा सकता। चालक पदों के लिए आवेदन करने वालों को ओपन ड्राइविंग लाइसेंस भी अपलोड करना होगा। इसलिए आवेदनकर्ता यह सुनिश्चित कर लें कि वह अपने ही जिला से आवेदन कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इन सभी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक पुलिस की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के बारे में पुलिस की वेबसाइट से अधिक जानकारी ली जा सकती है।
Leave a Reply