एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति के स्पीति घाटी में पहली बार राज्य स्तरीय साहसिक खेल स्कीईंग प्रतियोगिता और स्नो बोर्ड ट्रेंनिंग आयोजन किया गया। स्कीईंग में स्थानीय युवा काजा के तंजिन ठिल्ले ने बाजी मारी और पहला स्थान प्राप्त किया। स्पीति के क्वांग गांव में शुरू हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन स्पीति स्नो बोर्ड एसोसिएशन, युवा सेवा एवम खेल विभाग और क्वांग गांव के ग्रामीणों ने काजा के युवाओं के सहयोग से किया।
वहीं शिमला और कुल्लू के स्नो बोर्ड एसोसिएशनों ने इस प्रशिक्षण शिविर और चैम्पियनशिप के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। स्कीईंग के शुरुआती वर्ग में स्थानीय युवा क्वांग गांव के तेनजिन दोरजे ने पहला स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान लारा गांव के नवांग लैंडन ने हासिल किए। वहीं उन्नत श्रेणी में काजा के स्थानीय निवासी ठिल्ले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिमला के हिमाल चौहान दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान के लिए काज़ा के लिदांग गांव के टशी फुंचोग और तंजिन ठुकटप के बीच टाई रहा।
एक सप्ताह तक स्नो बोर्ड ट्रेंनिंग में स्थानीय युवाओं के साथ राज्य के युवाओं ने भी भाग लिया। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अल्पाइन स्कीईंग की भी मूल बातें भी सीखीं। कार्यक्रम में मुख्यातिथि एडीसी काजा जीवन नेगी ने शिरकत की। पर्वतारोही, तंजिन नौरगे राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता शौर्य चक्कर विजेता कैप्टन सीएन बौद्ध और सीडीपीओ सोनम अंगदुई विशेष अतिथि उपस्थित रहे। मुख्यातिथि कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त जीवन नेगी ने विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे।
उन्होंने स्पीति के स्थानीय युवाओं द्वारा इस प्रतियोगिता में उत्साह और भागीदारी पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि स्पिति में भी साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं है, जिसे यहां के युवाओं को कैश करना चाहिए। स्पीति के स्नो बोर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष स्कीयर तंजिन बौद्ध ठुकटाप ने कहा कि क्वांग में स्की ढलानों में सभी प्रतिस्पर्धी श्रेणियां हैं।
यह राज्य में सबसे लंबे समय तक बर्फ से ढका रहता है। उचित समर्थन के साथ हम आसानी से इस चैम्पियनशिप को अंतरराष्ट्रीय स्तर ले जा सकते हैं। कहा कि क्वांग गांव जो स्पीति के मुख्यालय के ठीक सामने है। काजा अपनी ढलानों के लिए प्रसिद्ध है। धीरे-धीरे दुनिया के मानचित्र में आने वाला है।
Leave a Reply