नितेश सैनी/सुंदरनगर
मां चामुंडा काली कांगु सुकेत वाली अपने मूल स्थान से राज्य स्तरीय श्री सुकेत देवता मेला सुंदरनगर के लिए प्रस्थान कर चुकी है। मेले के शुभारंभ अवसर पर पहुंचने से पहले माता मंडी, बिलासपुर, सोलन व हमीरपुर में दो अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक विभिन्न जगहों पर अपने भक्तजनों को आशीर्वाद देगी। इस दौरान मेले में भी शिरकत करेगी। साथ ही अपने भक्तों के निमंत्रण से यहां पर मेहमान नवाजी भी करेगी।
रवि ठाकुर ने बताया कि माता दो अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक कांगु, खुराहल, कंदार, जाहू भोटा, मैहरे, बडसर, हमीरपुर बड्डु, समीरपुर, चाह का डोहरा, टिहरी, मंझखेतर, सुंदरनगर, कपाही रोपड़ी, कालीबाड़ी, पुंग, एमएलएसएम कालेज के समीप, सैंट मैरी स्कूल के साथ, सलापड़, लेदा व सोलन में जाकर भक्तजनों के बुलावे पर आशीर्वाद घर-घर जाकर देगी। इस दौरान माता के रात्रि जागरण का आयोजन विशेष तौर से भक्तजनों की ओर से किया जाता है।
माता अपने देवलूओं और बजयंतरियां के साथ उनके ढोल नगाड़ों की धुनों पर नाचते गाते हुए रवाना होगी। इस बार माता के छत्र को नए गहनों व हार श्रृंगार के साथ सजाया गया है। वहीं देवलूओं और बजयंतरियों के ढोल व नगाड़ों को भी नए रंग रूप में तैयार किया गया है।
Leave a Reply