नितेश सैनी/सुंदरनगर
निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए पिछले 20 साल से पंडित सुखराम लगातार कई राजनीतिक दल बदल चुके हैं। सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा व उनके दादा कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता पंडित सुखराम पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पंडित सुखराम के लिए राजनीतिक दल बदलना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम को पुत्र मोह नहीं बल्कि पौत्र मोह देखने को मिला है।
उन्होंने कहा की पंडित सुखराम और उनके पौत्र मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को नासमझ समझ रहे है, लेकिन मंडी की जनता ने पहले भी नरेंद्र मोदी को पीएम व जयराम ठाकुर को सीएम बनाया है। जंवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद पहली बार प्रदेश को मंडी जिला से संबंधित मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर जैसा चेहरा मिला है। उन्होंने कहा कि जिला मंडी से प्रदेश का मुख्यमंत्री होने का सपना पंडित सुखराम कभी भी पूरा नहीं कर पाए।
उन्होंने कहा कि मंडी का जनमानस दोबारा प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का कद ऊंचा करेगी और रामस्वरूप शर्मा को सांसद बनाकर दिल्ली भेजेगी। उन्होंने कहा की भाजपा की लहर देख कांग्रेस के बड़े.बड़े दिग्गज नेता मैदान छोड़ कर भाग गए और सुखराम व उनके पौत्र को निशाना बनाकर मैदान में अकेला छोड़ दिया है। राकेश जंवाल ने कहा कि मंगलवार को आश्रय शर्मा के मंडी आगमन पर भीड़ इक्टठा न होने से जनता ने अपना जबाब दे दिया है और पूरी कसर मंडी की जनता लोकसभा चुनाव में दे देगी।
Leave a Reply