एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
आबकारी एवं कराधान विभाग वर्ष 2019-20 के लिए लुहरी ठेके का आवंटन 4 अप्रैल को करेगा। इसके लिए 4 अप्रैल को दोपहर एक बजे तक विभाग के उपायुक्त कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। इसी दिन दो बजे के बाद ड्रा के माध्यम से आवंटन भी कर दिया जाएगा।
विभाग के उपायुक्त नरेंद्र सेन ने बताया कि लुहरी इकाई के लिए निर्धारित आवेदन पत्र 3 अप्रैल को उनके कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। यह आवेदन पत्र विभाग की वैबसाइट एचपीटैक्स डाॅट जीओवी डाॅट इन से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
Leave a Reply