मंडी के खत्री सभा यूथ विंग व आईआईटी के स्वयंसेवकों ने की सफ़ाई

वी कुमार/मंडी

बीते दिन खत्री सभा युथ विंग, वीर मंडल एवं आईआईटी के स्वयंसेवकों के सौजन्य से शिवा बावड़ी, पंजवक्त्र महादेव मंदिर के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में कुल 125 के लगभग स्वयंसेवियों ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान में दो वाहन गार्बेज वेस्ट व्यास एवं सुकेत खड्ड के समीप से एकत्रित किए गए। ये स्वच्छता अभियान में विशेष रूप से जन-भागीदारी रही। ये स्वछता अभियान के लिए अहम पहलू है।

इस स्वच्छता अभियान में वीर मंडल की ओर से प्रधान चंद्र शेखर, नेत्र लाल, कीर्ती वैद्य, नवीन कपूर, विद्या वैद्य, नारिन्द्रा कपूर, खत्री सभा युथ विंग के मनीष कपूर, सुधांशु कपूर, भारत कपूर मातुल, मातुल मल्होत्रा,धीरज टंडन, शरद मल्होत्रा, विशाल कपूर, राजेश सहगल, ललित मल्होत्रा, व्यापार मण्डल प्रधान राजा मोहिन्द्रो एवं सचिव प्रशांत बहल आईआईटी से प्रतीक पठानिया एवं सुमीत सिन्हा एवं एनएसएस के स्वयंसेवियों ने भाग लिया। नगर परिषद् की तरफ से कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी, सफाई निरीक्षक प्रदीप दीक्षित एवं हरीश कुमार आदि भी मौजूद रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *