एमबीएम न्यूज/कुल्लू
आबकारी एवं कराधान विभाग ने आचार संहिता के बीच ही मनाली में शराब के ठेके
का लाईसैंस जारी कर दिया। जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई और
चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाईसैंस रद्द करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद आबकारी एवं कराधान विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है। मामला पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड़ पर चल रहे ठेके का है।
विभाग की ओर से मैसर्ज ब्लू मून ट्रेडर को एल.10 बीबी लाईसेंस 15 मार्च को जारी किया गया इसके लिए चुनाव आयोग से किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी। लिहाजा अब चुनाव आयोग के दखल के बाद इस लाईसेंस को आगामी आदेश तक सस्पेंड कर दिया है और स्टेट कमीशनर ने इस मामले में 10 दिनों के भीतर इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट जमा करने के आदेश मंडी जोन के अधिकारियों को जारी किए हैं।
आबकारी एवं कराधान विभाग आयुक्त कुल्लू नरेंद्र सेन का कहना है कि विभाग की ओर से कमीश्नर ने इस लाईसेंस को शिकायत के आधार पर और चुनाव आयोग के आदेश पर सस्पेंड कर दिया है और जांच जारी है। चुनाव आयोग के साथ इस मामले में पत्राचार चल रहा है जिसके चलते आगामी आदेशों तक यह लाईसेंस सस्पेंड रहेगा। उसके बाद जो भी आगामी आदेश होंगे उसी आधार पर विभाग आगामी
कार्रवाई अमल में लाएगा।