न हो सिरमौर की सीमाओं पर अवैध कारोबार, पड़ोसी राज्य के अधिकारियों से डीसी ने मांगा सहयोग….

एमबीएम न्यूज़/नाहन

आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान सिरमौर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ललित ने गत दिवस वीडियो कॉंन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिला की सीमा के साथ लगते पड़ोसी राज्य उतराखंड के देहरादून और सहारनपुर तथा हरियाणा राज्य के अंबाला और यमुनानगर के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त ने पड़ोसी राज्य के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि जिला की सीमा पर लगे बैरियरों पर चौकसी बढ़ाई जाए। ताकि चुनाव के दौरान अन्य राज्यों से आने वाली अवैध शराब व नकदी इत्यादि पर अंकुश लग सके। उन्होने कहा कि जिला के बैरियर पर दोनों राज्यों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करना होगा। तभी असमाजिक गतिविधियों एवं अवैध कारोबार पर अंकुश संभव होगा।

हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा सिरमौर की सीमा पर 13 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिस पर पुलिस एवं अन्य अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होेने संबधित राज्यों से भी पुलिस बल तैनात करने का आग्रह किया।उपायुक्त ने बताया जिला के सभी बैरियरों पर उड़न दस्ते भी तैनात किए गए है, जोकि चौबिस घंटे क्रियाशील रहेगें। पड़ोसी राज्य के अधिकारियों से अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रचनात्मक सहयोग देने का आग्रह किया।

उन्होने उपायुक्त अंबाला से आग्रह किया कि कालाअंब -त्रिलोकपुर सड़क जिसका वाम भाग हरियाणा में आता है, में विशेषकर माता बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेले के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक पग उठाए जाएं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, सहायक आयुक्त शिवम प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *