नितेश सैनी/सुंदरनगर
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला वीरवार को हो संपन्न गया। दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में सुकेत केसरी का ख़िताब पंजाब के विकास ने जीता, जबकि मंडी के कंसा चौक ने सुकेत कुमार का ख़िताब जीता है। फाइनल मुकाबला प्रज्जवल कुमार कंसा चौक व यहीं के ही देव कुमार के बीच में हुआ। जिसमें देव कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ख़िताब पर जीत दर्ज की। गुरुवार को उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बेहतर आयोजन के लिए मेला तथा खेल आयोजन समिति को बधाई दी। समापन तक कुश्ती के फाइनल मैच का आनंद लिया।
उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं, जिला मंडी के विभिन्न राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व स्थानीय मेले हमारी स्थानीय लोक संस्कृति के परिचायक हैं। इन मेलों में प्राचीन पहाड़ी संस्कृति देखने को मिलती है। राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सैंकड़ों वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस मेले को और बेहतर तरीके से आयोजित करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
कुश्ती प्रतियोगिता के सुकेत केसरी खिताब के लिए प्रथम रहे। खन्ना के पहलवान विकास को 41 हजार और गुरज तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले पठानकोट के भूपा पहलवान को 31 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस बार 19 वर्ष से कम आयु के पहलवानों में सुकेत कुमार खिताब के विजेता देव कुमार को 20 तथा कन्सा चौक के ही पहलवान प्रज्ज्वल को उपविजेता रहने पर 15 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान की गई है।
इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार शर्मा, डीएसपी तरनजीत सिंह, तहसीलदार उमेश शर्मा, एसएचओ गुरवचन सिंह, बीडीओ मोहन शर्मा, राज कुमार, पदम सिंह गुलेरिया, अल्पसं यक समुदाय के नेता एजी शेख, डीआर चौधरी सहित आयोजन गणमान्य उपस्थित रहे।