शिमला में सिरमौर छात्र एसोसिएशन ने किया “जयघोष-2019” का आयोजन

नितिश कुमार/शिमला

सिरमौर छात्र एसोसिएशन द्वारा गेयटी थिएटर में जयघोष-2019 का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. अश्वनी कुमार (भूतपूर्व राज्यपाल एवं आईपीएस अधिकारी) ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उनके साथ मौजूद इंजीनियर सुनील ग्रोवर, एसएन उप्रेती तथा डीएसपी शहरी योगेश जोशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 एसोसिएशन के अध्यक्ष राज पोज्टा ने बताया कि सिरमौर छात्र एसोसिएशन हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता है, ताकि लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ कर रखा जा सके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पहाड़ी लोक गायक दिलीप सिरमौरी रहे। इनके साथ-साथ सुनील चौहान एवं मनोज पोजटा ने भी अपनी मधुर आवाजों से लोगों को झूमने पर मजबूर किया।

सिरमौर छात्र कल्याण संग के मुख्य सलाहकार मनीष शर्मा ने बताया कि में अपनी पूरी सिरमौर छात्र कल्याण संग की कमेटी की ओर से आज के मुख्य अतिथि ओर सभी सरकारी कर्मचारियों व सिरमौर छात्र एसोसिएशन से जुड़े लोगो का तह दिल से धन्यवाद करता हूँ। आने वाले समय में भी इसी प्रकार से आप इस एसोसिएशन को चलाने में अपना पूरा सहयोग देंगे। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *