एमबीएम न्यूज़/नाहन
सिरमौर में मतदाताओं का सौ फीसदी पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया जाएगा। जिसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के साथ-साथ ऐसे पात्र व्यक्तियों के फार्म नंबर-6 को घर पर भरवाए जाएगें। जिन्होने अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया है।
इस आश्य के आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ललित जैन ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला में कार्यरत सभी एसडीएम और खण्ड विकास अधिकारियों को दिए गए। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिरमौर में 100 प्रतिशत पात्र मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करना है। ताकि आगामी 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को फार्म नंबर-6 के अतिरिक्त साथ में एक अन्य प्रपत्र भी दिया जाएगा, जिसे वह अपने क्षेत्राधिकार का भ्रमण करके प्रत्येक घर के मुखिया से भरवाकर संबधित क्षेत्र के एसडीएम को जमा कर दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि इस प्रपत्र में सभी पहलुओं का उल्लेख किया होगा कि घर में कुल कितने पात्र सदस्य है और कितने पात्र व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। शेष व्यक्तियों के फार्म मौके पर भरवाकर एसडीएम कार्यालय में जमा करवा दिए जाएगें। उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिला में 22 जनवरी के उपरांत अब तक लगभग 6566 नए मतदाताओं का पंजीकरण कर दिया गया है। उन्होने जिला में कार्यरत सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के सभी कॉलेज, आईटीआई और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में जाकर पात्र युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे।
सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य लिखित रूप में जानकारी देगें कि उनके संस्थान में 100 प्रतिशत पात्र युवाओं का पंजीकरण सुनिश्चित कर दिया गया हैं। उपायुक्त ने जिला में कार्यरत सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना करे और सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके आदर्श चुनाव आचार संहिता के मापदण्डों एवं नियमों बारे जानकारी दी जाए।
इसके अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा जाए। भारत चुनाव आयोग की निर्देशिका के अनुसार कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि सभी ईवीएम और वीवीपैट स्ट्रॉंग रूम में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगें । वीडियो कांफ्रेस के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, सहायक आयुक्त शिवम प्रताप सिंह, एडीएम नाहन विवेक शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 केके पराशर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।