एमबीएम न्यूज/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में सहकारी आंदोलन को गति देने में धारा 118 भी बाधा बन रही है।
ऐसे में सहकारिता से लोगों को जोडऩे के लिए तथा गरीब लोगों को उसका लाभ मिल सके। उसके लिए धारा 118 में सहकारी सभाओं को छूट देनी चाहिए। कुल्लू में आयोजित सहकार विकास संघ की 2 दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर सरकार सभाओं के सदस्यों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं जिला सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर सहकारी सभाओं को जमीन नहीं मिल पा रही है।
जिसके चलते सहकार सभाओं का संचालन करना भी एक बड़ी परेशानी बना हुआ है। ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह सहकारी सभाओं के संवर्धन के लिए धारा 118 में संशोधन करें ताकि सहकारी सभाओं को 4 बिस्वा भूमि मिल सके। सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि आज के समय में सहकारी सभाओं का प्रबंधन, बजट तथा वार्षिक जनरल हाउस करना सभाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है। लेकिन कुछ सभाओं को इसकी उचित जानकारी
नहीं होती है। ऐसे में इस कार्यशाला के माध्यम से सभी सदस्यों को उचित रखरखाव जनरल हाउस तथा निदेशक मंडल की बैठक को कैसे पूरा किया जाए। उसकी भी जानकारी दी गई।
Leave a Reply