राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला में पशु, जिन्हें हर कोई पाना चाहे

नितेश सैनी/सुंदरनगर
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में पशु प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। यहां एक से बढ़कर एक पशु प्रदेशभर से आए, जिन्हें हर कोई पाना चाहे। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर डा. अमित कुमार शर्मा ने किया। प्रदर्शनी में आयोजित प्रतिस्पर्धाओं में से दूधिया दांत बैल की श्रेणी में बिलासपुर जुखाला के पुन्नू राम, छह दांत बैल की श्रेणी में सुभाष बिलासपुर, लोकल बैल की श्रेणी में सरकाघाट के लुहारू राम के बैल प्रथम रहे।

जर्सी ग्रिड गाय हाइफर श्रेणी में सुंदरनगर बनायक निवसी नागेंद्र गौतम, प्रेम दियारगी व प्रेम लाल सलाह, जर्सी ग्रेड प्रैग्नैंट एड एंड ड्राई वर्ग में सुंदरनगर तमडोह के अनिरुद्ध, बनायक के उमेश कुमार, सुनील कुमार बाहोट सुंदरनगर, जर्सी ग्रेड कॉउ इन मिल्क की श्रेणी में जुखाला बिलासपुर के रोशनलाल, प्रेम लाल सलाह सुंदरनगर व सोहन सिंह तमरोड सुंदरनगर, एचएफ कॉउ इन मिल्क श्रेणी में जुखाला बिलासपुर के विकास, बाबूराम जुखाला व तमडोह सुंदरनगर के दीपक, एचएफ कॉउ हाइफर की श्रेणी में जुखाला बिलासपुर के शेरू, भोजपुर सुंदरनगर नरेश कुमार व शिवचरण सिंह सुंदरनगर की गाय क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।

भैंस हाइफर श्रेणी में जरल सुंदरनगर के जगदीश, रविंद्र कुमार जुगाहण सुंदरनगर और अजय ठाकुर हवाणी सुंदरनगर, दूध देने वाली भैसों की श्रेणी में जुखाला के रोशन लाल, सुंदरनगर अलसू के प्रकाश चंद और पटसल के भूप सिंह, बूफेलो प्रेग्नेंट एंड ड्राई श्रेणी में सुंदरनगर के बिट्टू जरल, कनैड़ के मोहम्मद अली व दीपक तमरोह, बूफैलो बूल की श्रेणी में जुखाला बिलासपुर के बाबू राम, सुंदरनगर पटसल के भूप सिंह व रंधाडा के ओम चंद के पशु क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

बकरा श्रेणी में सुंदरनगर भोजपुर के कर्म सिंह, कपाही के हरनाम सिंह, पटसल के नरेश कुमार, बकरी श्रेणी में सुंदरनगर के धर्म सिंह, हवानी सुंदरनगर के करतार सिंह व भोजपुर सुंदरनगर के रमजान मोहम्मद की बकिरयां, शीप मेल वर्ग में राजगढ़ निवासी बृज लाल, कनैड़ सुंदरनगर के सौंकी राम व जुगाहण के ईश्वर दास के पशु क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अलावा बूफेलो हरियाणा ग्रेड पियर मिल्क टीथ की श्रेणी में बिलासपुर जुखाला के पुन्नू राम, बल्ह कोठी के ईश्वर दास और दौलत राम के पशु, 6 दांत व इससे ऊपर की श्रेणी में सदर बिलासपुर के सुभाष, जुखाला के रोशन और सुंदरनगर जैदेवी के नागेश कुमार के बैल, लोकल बैल की श्रेणी में सरकाघाट के लोहारू राम, बरोटी सुंदरनगर के बली राम के बैल क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. विशाल शर्मा, सहायक निदेशक डा. संजय पंडित, डा. शमशेर जसपाल, डा. विपिन शर्मा, डा. कैलाश महाजन, डा. बृज लाल, डा. श्रुति गुप्ता, डा. दिव्या और पैरामेडिकल स्टाफ से ओम प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *