एमबीएम न्यूज़/बिलासपुर
स्वारघाट पुलिस ने वाहनों की रेगुलर चैकिंग के दौरान लकड़ी की अवैध तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक गाड़ी से 15 स्लीपर चीड़ की लकड़ी बरामद की। मिली जानकारी के अनुसार थाना स्वारघाट की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में स्वारघाट के मुख्य चौक पर नाका लगाया हुआ था।
पुलिस टीम में एएसआई सहदेव दत्त, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र, गृह रक्षक रामपाल व जीत सिंह, चालक मंजीत सिंह शामिल थे। इस दौरान पुलिस टीम ने मंडी की तरफ से आ रहे पिकअप नंबर (एचपी31सी-6970) को चैकिंग के लिए रोका, तो चालक घबरा गया।
पुलिस टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो पाया कि वाहन में लकड़ी के 15 स्लीपर लदे हुए है। जिनके संबंध में चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस टीम ने तुरंत पिकअप सहित लकड़ी को कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply