अमरप्रीत सिंह/सोलन
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिव कुमार अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिव कुमार ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार अभी तक जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य नहीं कर पाई है। चाहे वो 15-15 लाख देने की बात हो या फिर नई योजनाओं की बात हो। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जुमलो की सरकार है।ये लोग जनता से वादा करते है और भूल जाते है।
शिव कुमार ने कहा कि मोदी कहते है कि “मैं चौंकीदार हूँ”। चौंकीदार होते हुए भी नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग जनता के पैसे लेकर भाग गए, लेकिन ये कुछ नहीं कर पाए। वहीं उन्होंने जयराम सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल में सरकार नाम की चीज़ ही नही है। इनका काम भी सिर्फ वादे करना है, जमीनी स्तर पर अभी तक कोई कार्य नहीं हो पाया है। स्थानीय मुद्दों पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए शिव कुमार ने कहा कि कई काम कांग्रेस सरकार के समय में शुरू हुए थे और तकरीबन 90% हो भी चुके थे। लेकिन जयराम सरकार आने के बाद वो काम रुक गए है।
उन्होंने सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल की खस्ता हालत से लेकर चंबाघाट स्थित मशरूम की कंपोस्ट बनाने वाले प्लांट को मंडी के धर्मपुर में शिफ्ट करने के मुद्दे पर भाजपा को कोसा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकाल में भाजपा के नेता अस्पताल की हालत को लेकर धरना प्रदर्शन करते थे। अधिकारियों का घेराव करते थे। मगर आज अस्पताल की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है और भाजपा नेता मौन है। वहीं नगर परिषद की हालत पर उन्होंने कहा कि दो भाजपा नेताओं के बीच चल रही लड़ाई के कारण कोई भी ईओ सोलन नगर परिषद में आने को तैयार नहीं है।
Leave a Reply