नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर कुलविंद्र बिल्ला के गानों पर झूमा सुंदरनगर….

नितेश सैनी/सुंदरनगर

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक कलाकार कुलविंद्र बिल्ला के नाम रही। कुलविंद्र बिल्ला ने लाइट वेट, जट्ट कोका, 12 महीने, टाइम टेबल, फायदा प्लाजो पाके, तेरी मेरी जोड़ी टिच बटना, सेम टाइम सेम जगह समेत अन्य कई पंजाबी धमाकेदार गाने पेश करके पंडाल में माहौल को खूब गरमाया। जनता कुलविंद्र बिल्ला के पंजाबी गानों के आगे झुमने को विवश हो गई। अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि शहनाई वादन के साथ किया गया। मेला समिति के चेयरमैन एवं एसडीएम डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अंतिम स्टार नाइट के मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को गमला और शॉल भेंट करके सम्मानित किया।

इस अवसर पर पनारसा के नरेंद्र ठाकुर, शिमला चौपाल के हिम्मत शर्मा, रामनगर मंडी के हरबंस अरोड़ा, अभिषेक पटियाल, इंद्रजीत सिंह, गीता ठाकुर म्यूजिकल ग्रुप, मनीषा चोपड़ा म्यूजिकल ग्रुप, कांगड़ा से हितेश शर्मा, कांगड़ा के मोहित गर्ग, भानुप्रिया, वीरेंद्र शर्मा, सोनू म्यूजिकल ग्रुप सोलन, किरना चौहान, आनंद कुमार, रीना ठाकुर, ललित कला एवं समाज विकास मंच सुंदरनगर, दुर्गादास, इंदु बाला, नवीन, निधि, रंजीत, कृष्ण सुरमा सिंह, रामेश्वर शर्मा, लता म्यूजिकल ग्रुप, अक्षय सैनी, रोहित, विजय सोनी, श्रवण म्यूजिकल ग्रुप, उपेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुनीता भारद्वाज कुल्लू, सपना देवी, घनश्याम सुंदरनगर, कंचन एंड ग्रुप डांस, जीतराम, यशिका, मंगल नटराज म्यूजिकल ग्रुप, अलंकार, जीतू संख्यान, सुभाष राणा, कुलदीप कुमार वॉइस ऑफ मंडी, रितेश कश्यप कथक डांसर, काला चौहान, जितेश शर्मा, विजय, अजय, मंगला, कुलभूषण, दीपिका, सुरभि लोक कला मंच सुजानपुर, धीरज कुमारी, ज्योति, शांति हेटा, अनुराधा, नैनिका भारद्वाज, सोहनलाल, संजय कुमार, रमेश, अनिता म्यूजिकल ग्रुप समेत अन्य कई कलाकारों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों पेश करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इस समारोह में डीएसपी सुंदरनगर तरणजीत सिंह, तहसीलदार उमेश शर्मा, एसएचओ गुरबचन सिंह, बीडीओ सुंदरनगर मोहन शर्मा समेत अन्य विभिन्न विभागों के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *