नितेश सैनी/सुंदरनगर
सोशल मीडिया पर अभद्र व अनुचित कमेंट करने पर सुंदरनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज हुई है। उपमंडल के गांव खुराहल निवासी मोहित कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मोहित ने आईवाईसी सुंदरनगर के फेसबुक पेज द्वारा उनके खिलाफ अभद्र व अनुचित कमेंट कर उन्हें ठेस पहुंचाई है।
उन्होंने कहा कि यह कमेंट आईवाईसी सुंदरनगर द्वारा 18 मार्च को किया था। इस पर शिकायतकर्ता ने आईवाईसी सुंदरनगर के फेसबुक एकाउंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व छानबीन करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply