एमबीएम न्यूज़/नाहन
दशमेश सेवा सोसायटी नाहन द्वारा खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा कार्यक्रम के तहत दशमेश कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 2 व 3 अप्रैल को चौगान में किया जाएगा। सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह, उपाध्यक्ष दलबीर सिंह ने बताया कि सोसायटी ने युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों की प्रति रूझान बढ़ाने एवं छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने, उन्हें बेहतर मंच उपलब्ध करवाने के तहत खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा कार्यक्रम की शुरूआत की है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत दशमेश सेवा सोसायटी 2 अप्रैल से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। जिसमें बाहरी राज्यों समेत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21 हजार व ट्राफी एवं उपविजेता टीम को 11 हजार के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
दलबीर सिंह ने बताया कि सोसायटी का प्रयास है कि बढ़ते नशे को रोकने के लिए युवाओं को खेलों से जोड़ा जा सके और नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा सके। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यअतिथि राज्य वन निगम के निदेशक विनय गुप्ता शिरकत करेंगे। जबकि प्रतियोगिता के समापन समारोह में कोणार्क ग्रुप के डायरेक्टर रूपेंद्र ठाकुर बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
उन्होंने बताया कि सोसायटी का प्रयास है कि भविष्य में भी उच्च स्तरीय अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया जाएगा। ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान हो सके।
Leave a Reply