नलवाड़ मेला की चौथी शाम: हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान और ममता भारद्वाज ने मचाया धमाल

नितेश सैनी/सुंदरनगर
राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला की चौथी शाम हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान और ममता भारद्वाज के नाम रही। इस सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि शहनाई वादन से किया गया। उसके बाद हिमाचली गायक ममता भारद्वाज व विकी चौहान ने एक के बाद एक पहाड़ी गीतों के तराने छेड़ कर पंडाल में बैठे दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और गानों पर दर्शक पंडाल में खूब थिरके। इस संध्या में एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग मुख्यातिथि व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर विवेक खनाल ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर कांगड़ा के सुनील कुमार राणा शिव कैलाशों के निवासी धौलीधारों, कुंजू चैंचलों, माये नी मेरी जम्मू कितना कर दूर, चिट्टा तेरा चोला, पालमपुर से रणजीत सिंह योगा कोच, हिमाचली सिंगर शिमला से संजीव धीमान, वीजे डांस अकैडमी सुंदरनगर, कॉमेडियन प्रिंस गर्ग कांगड़ा, असीम म्यूजिकल गु्रप पालमपुर, विनोद शिमला, कत्थक नृत्यक दिनेश गुप्ता सुंदरनगर, हार्ट बीट म्यूजिकल गु्रप ड्रैमेटिक, पंकज कुमार गोहर, वॉइस ऑफ बिलासपुर प्रकाश चंद शर्मा, शिमला से रिषभ, कुल्लू से आईएस चांदनी एंड पार्टी, हिमाचली लोक गायक लीलाधर चौहान, ललित कुमार कथक, बबीता शर्मा, जीतू संख्यान कोलडैम म्यूजिकल गु्रप हरनोट, अखिल सुंदरनगर, रजनी कश्यप गद्दीधार सलवाना, दृष्टि महादेव, यादव सिंह चौहान म्यूजिकल गु्रप पद्दर, चिंता ठाकुर म्यूजिकल गु्रप, आकांक्षा शर्मा, दिनेश कुमार सुंदरनगर, रोहित सुंदरनगर, तरुण, दीपक गोस्वामी, सुरेश कुमार, कन्हैया, पूजा म्यूजिकल गु्रप, बलदेव सुंदरनगर, बलदेव, अभिषेक धीमान चांगर कॉलोनी, धीरज कुमारी, विमल खबरिया, चमन लाल, सुरेश कुमार, रिंकू हराबाग, भारती सुंदरनगर, रवि कुमार अंबेडकर नगर, चमन लाल सुंदरनगर ने भी इस संध्या में अपनी प्रस्तुतियां दी और लोगों का खूब मनोरंजन किया।

सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक गीता भारद्वाज ने राविया किनारे, इक अधिया मंगाई जा रे, चंबा आर की नदियां पार, साजना वे सुन साजना, रांझना तेरे बिना गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या के अंत में विक्की चौहान ने पहाड़ी गाने मेरे हिक्कडुए होई पीड़ भला, मिंजो बड़ी छैल लगदी, नीरु चली घुमंदे, झूमके झूमके आदि से पंडाल को झूमने पर मजबूर किया।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *