अमरप्रीत सिंह/सोलन
ओल्ड डीसी ऑफिस में बनी लाइब्रेरी में आ रही दिक्कतों के खिलाफ पाठकों ने डीसी विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पाठकों ने लाइब्रेरी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है। पाठकों ने डीसी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि लाइब्रेरी में पीने का पानी, सीटिंग कैपेसिटी, कैंटीन व साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने की मांग की है।
वही साथ ही उन्होंने इस बार एचएएस/आईएएस परीक्षा में जो छात्र-छात्राएं पास हुए है उनको सम्मानित करने के लिए भी निमंत्रण दिया है। लाइब्रेरी में पाठक अंकुश ने बताया कि लायब्रेरी में बहुत सी दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि लायब्रेरी में जरूरी किताबें नाम मात्र हैं। स्टूडेंट पूनम का कहना है कि लाइब्रेरी में स्टूडेंट बहुत ज्यादा है।
उन्हें बैठने के लिए जगह नहीं है, लाइब्रेरी में पहले कैंटीन भी थी लेकिन अब वहां पर केंटीन की सुविधा नही है। सफाई भी स्टूडेंट को खुद करनी पड़ती है। इन सब मांगो को लेकर आज डीसी को पत्र दिया गया है।
1 Comment
Governing Council has already in existence n GA to DC is the Member Secretary but no meeting for the management of the affair of Apna Ghar has been called for the last one year .