नलवाड़ मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही हिमाचली कलाकारों के नाम, SDM ने भी गाया गाना….

नितेश सैनी/सुंदरनगर

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की तीसरी सांस्कृतिक संध्या प्रदेश के कलाकारों के नाम रही। प्रदेश के कोने-कोने से आए इन कलाकारों ने इस संध्या में साबित किया है कि उनके पास भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हिमाचली संध्या का पंडाल में मौजूद सैंकड़ों लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर उत्तर क्षेत्रिय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा प्रायोजित जम्मू एवं कश्मीर और आसाम के सांस्कृतिक दलों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा।

इस मौके पर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा निदेशक शुभकरन सिंह ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। जबकि एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने विशेष अतिथि उपस्थित हुए। मेला कमेटी के अध्यक्ष और एसडीएम डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी लोक कलाकार एसी भारद्वाज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। भारद्वाज ने म साहेब जी बीबीए, आये करे तो छोरिये, हमे तुन्हें मिलने ते न रोके कोई ओ, सादा कलैया दिल न लगना ओ सजना तेरे बिना, ठाणे आगे चाहिये री दुकाना, रंग बदले दो चार और हेरी ओ मेरिये झिंग झिंइये गीत पेश किए।

इसके साथ कुमार साहिल, शिमला की गीता भारद्वाज, मंडी के हरदेव हरि व सुंदरनगर के ऋषभ भारद्वाज सहित स्थानीय कलाकारों ने अपने गीतों व लोकगीतों से खूब रंग जमाया। वही एसडीएम सुंदरनगर डॉ. अमित शर्मा ने भी तीसरी सांस्कृतिक संध्या में दी प्रस्तुति दी और ‘अम्मा नी मेरिए, कसोली नी बसणा ..चम्बा कितनी कू दूर गाने गा दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। संध्या का आगाज सूरजमणी के शहनाई वादन के साथ हुआ।

संध्या में कुमार साहिल ने अल्ल वारिया, दिल दिया गल्ला, तेरे बीन नहीं लगदा दिल, और लंदन ठुमकदा गीत पेश किया। इंडियन आईडल फेम गीता भारद्वाज ने संदली संदली नैना बीच तेरा नाम वे मुंडेया, रामदासिये बेलुए बुरा आया जमाना, मंडी लागे मेले शिवदासिये व सुकी धारा री गोरु हो पहाड़ी गीत और हरदेव हरि ने शिव कैलाशा के वासी, लगी जातरा सुंदरनगर हारे और चाननीया राता रा नजारा गीत बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत कर समा बांधा।

ऋषभ भारद्वाज ने बदन पे सितारें लपेटे हुए, इश्क तेरा तड़पावे व दिले से गीत प्रस्तुत किया। मंडी की दीपिका मुस्कान ने मेरे रश्के कमर, लंदन ठुमकदा और माहिवे मोहब्बता सच्चीयां वे गीत प्रस्तुत किया।

इसके अलावा सुंदरनगर के उजाला महिला मंडल, सिमरन गुंजन, साक्षी गुप्ता, इशा ठाकुर, तारा चंद, पूजा, डिंपल शर्मा, रमेश कुमार, कर्म सिंह, ओम युजिकल ग्रुप, मनन सांख्यान बिलासपुर व अनिल सूर्यवंशी ने अपनी प्रस्तुतियां दी। फीट ऑफ फायर के कलाकारों ने अपने डांस से सबको प्रभावित किया। संध्या में हास्य कलाकार पंकज डोगरा ने भी अपने हसगुल्लों से सबको लोटपोट किया। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *