एमबीएम न्यूज़ /ऊना
क्षेत्र के निकटवर्ती गांव लाल सिंगी में ऊना-अंब मुख्य मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। हादसेमें कार चालक समेत दो महिलाओं को चोटें आई हैं। घायलों की पहचान गुलशन राय, संतोष कुमारी एवं किरण कौर सभी निवासी गांव झलेड़ा जिला ऊना के रूप में हुई है। घायलों को लोगों की मदद से उपचार के ऊना अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के दौरान घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुलशन राय निवासी गांव झलेड़ा जिला ऊना अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर नंगल से झलेड़ा घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार की टक्कर अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरागई।
हादसे में कार सवार तीन लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, एसपी दिवकार शर्मा का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply