राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की खेल कूद प्रतियोगिता शुरू, पहली बार खेली जा रही खो-खो प्रतियोगिता…..

नितेश सैनी/सुंदरनगर

22 से 28 मार्च तक आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज शनिवार को हो गया। इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर डा. अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने मेला ग्राउंड में ध्वजारोहण कर खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर नलवाड़ मेला खेलकूद प्रतियोगिता अध्यक्ष एवं डीएसपी तरनजीत सिंह ने मुख्यातिथि को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्यातिथि डा. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि खेल सभी के जीवन के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेला में खेलकूद प्रतियोगिता का अपना ही  क्रेज होता है। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उमदा प्रदर्शन करने के साथ-साथ खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। इसके उपरांत खेलकूद स्पर्धाओं में से पहली बार खेली जा रही खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) के खेल मैदान में हुआ।

वहीं डीएसपी तरनजीत सिंह ने हैंडबाल प्रतियोगिता के पहले मैच का भी शुभारंभ भी किया। इस मौके पर एसएचओ गुरबचन सिंह रणौत, एसएचओ बीबीएमबी कालौनी कमलकांत, सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद, हेड कांस्टेबल किशोरी लाल, अनिल गुलेरिया, दिव्य प्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *