नितेश सैनी/सुंदरनगर
राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला 22 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर रविवार सुबह विभिन्न आयु वर्ग की राज्यस्तरीय क्रास कंट्री मैराथन का आयोजन किया गया। दौड़ का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनावो को ध्यान में रखते लोगो को वोट करने के प्रति जागरूक करना था। दौड़ को सुबह आठ बजे एसडीएम व नलवाड़ मेला अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार शर्मा ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुंदरनगर से हरी झड़ी दिखा कर रवाना किया।
इस वर्ष मैराथन की थीम आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करना था। राज्यस्तरीय क्रास कंट्री मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों के धावकों ने खूब पसीना बहाया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि नलवाड़ मेला के उपलक्ष पर आयोजित क्रास कंट्री मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य वोट के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जिनके वोट रजिस्टर नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द वोट रजिस्टर करवाएं। उन्होंने समस्त लोगों 19 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
सभी पोलिंग स्टेशन पर 4 अधिकारी लोगों को मतदान व नए वोटरों को वोट रजिस्टर करवाने को लेकर प्रोत्साहित करेंगे। इसके अंतर्गत अंडर-14 लड़कों की दौड़ में हटगढ़ के रोहित प्रथम, कनैड के आदित्य द्वितीय व देरडू के अजय तृतीय, अंडर-14 कन्या वर्ग में बनेड़ की अविन्तिका प्रथम, बरमाणा की सपना कुमारी द्वितीय व हटगढ़ की पलक भारद्वाज तृतीय, सीनियर सिटिजन पुरुष वर्ग में लेख राज (42) प्रथम, अमर सिंह (51) द्वितीय व ओम प्रकाश (46) व तृतीय, गर्ल्स अंडर-40 में तमन्ना प्रथम, आस्था द्वितीय व मंजुला तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं पुरुष वर्ग के अंडर-40 में अनीश चंदेल प्रथम, रमेश द्वितीय, नागेन्द्र पाल तृतीय के साथ पत्रकार रजनीश को भी प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया। महिला सीनियर वर्ग में देरडू की जमना प्रथम, द्वितीय मंजुला व तृतीय ज्योति रही। क्रास कंट्री रेस की कुल लंबाई महिला वर्ग 4.5 व पुरूष वर्ग के लिए 8.5 किलोमीटर थी। विजेताओ को 5100, उपविजेता 4100, तीसरे विजेता 3100 और 7 प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रूपए दिए गए। इसके साथ-साथ 40 वर्ष से ज्यादा आयु के पुरूष वर्ग प्रतिभागियों के लिए 4.5 किलोमीटर दौड़ के लिए प्रथम पुरस्कार 4100, द्वितीय 3100, तृतीय 2100 व 7 प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रूपए दिया गया।
वहीं 14 वर्ष से कम आयु के लड़के व लड़कियों के लिए प्रथम पुरस्कार 3100, द्वितीय 2100, तृतीय 1100 व 7 प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रूपए दिए गए। इस अवसर पर राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला खेलकूद प्रतियोगिता के अध्यक्ष व डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह, एसएचओ गुरबचन सिंह रणौत, एस एच ओ बीएस एल कालौनी कमलकांत, राजकुमार, अनिल गुलेरिया, दिव्य प्रकाश, नरेश वर्मा, हेड कांस्टेबल किशोरी लाल, सुनील सेन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।