एमबीएम न्यूज/बद्दी
पुलिस ने हाल ही में हुए लैपटॉप व मोबाइल चोरी मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी दीपक कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी ज्ञानी जैल नगर रोपड़ पंजाब से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए लैपटॉप व मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं।
Leave a Reply