वी कुमार/मंडी
शहर के थनेहड़ा मुहल्ला वार्ड नंबर 11 के 12 परिवारों के 50 से भी अधिक लोगों ने एसडीएम सदर के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एक ज्ञापन भेज कर मांग उठाई है। उनका रास्ता किसी व्यक्ति ने पैसे के लालच में बंद कर दिया है, जिससे वह भारी परेशानी झेल रहे हैं। इन परिवारों के सदस्यों ने बताया है कि उन्होंने 18 साल पहले जमीन खरीदी थी। जिन लोगों से जमीन खरीदी थी उन्होंने सबके लिए आने जाने हेतू रास्ता निश्चित किया था जो सरकारी जमीन में था।
अब वह जमीन किसी को अलाट कर दी गई है जिसने यह रास्ता बंद कर दिया है। अब लोगों से तीन फीट का रास्ता बहाल करने के लिए प्रति परिवार 1 लाख रुपए 30 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि सभी परिवार इस बारे में प्रशासन से कई बार बात कर चुके हैं। पटवारी कानूनगो भी मौके पर आए। लोगों ने उन्हें भी पहले वाला रास्ता दिखाया।
मगर वह भी इसे खुलवा न सके। ऐसे में इन परिवारों के लिए संकट पैदा हो गया है, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान है, कार्यालयों में जाने वाले कर्मचारी दुखी है, लोगों को आने-जाने में दिक्कत पैदा हो रही है, बीमार व्यक्ति को अस्पताल आदि जाने ले जाने में परेशानी हो रही है, कई परिवारों के मुखिया फौज में कार्यरत हैं उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस रास्ते को जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि उन्हें इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।
Leave a Reply