एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली में एक होटल की रसोई में आग लग गई जिससे होटल में अफरा- तफरी मच गई। अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार होटल आरआर विला की रसोई में सिलैंडर ने आग पकड़ ली। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को काबू किया।
अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि आग लगने से होटल मालिक को 35 हजार का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने की जानकारी समय पर मिल गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। विभाग के कर्मियों ने हिम्मत से काम लेते हुए आग बुझाई।
Leave a Reply