एमबीएम न्यूज़ /ऊना
मरवाड़ी- दौलतपुर सड़क मार्ग पर पुलिस ने एक युवक को चरस सहित गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताविक चौकी प्रभारी राजिन्द्र पठानिया , हैड कांस्टेबल पुष्पिन्दर कुमार , विपन कुमार , कांस्टेबल रविन्द्र कुमार व तरसेम सिंह ने रायपुर गांव में सड़क मार्ग पर नाका लगाया था की एक स्कूटी सवार युवक अनूप कुमार की तलाशी ली गई तो उसकी जेव से 18.690 ग्राम चरस बरामद हुई।
इस सम्बन्ध में पुलिस ने एच पी 19 ई 1211 को जब्त करके अनूप कुमार वासी डंगोह ख़ास को एन. डी. पी. एस. एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया। डीएस पी अम्ब मनोज जम्बाल ने बताया की इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करके अनूप कुमार वासी डंगोह को गिरफ्तार करके मामले की आगामी छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply