सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
घुमारवीं नगर परिषद के साथ क्षेत्र बडडू में बिहारी लोगों ने स्थानीय लोगों को कमरे में ले जाकर बेहरहमी से पीट डाला। जिसमें से एक स्थानीय व्यक्ति घुमारवीं हॉस्पिटल मे उपचाराधीन है, वहीं दूसरे को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।
घटना होली वाले दिन लगभग चार बजे के करीब की है। जब बडडू में चाय की दुकान करने वाले व्यक्ति की दुकान के पास यह बीस पच्चीस बिहारी लोग गाली-गलौच कर रहे थे। चाय वाले ने गाली-गलौच करने से जब उन्हें मना किया और अपने कमरे में जाने को कहा तो बिहारी लोग उग्र हो गए।
चाय वाले को घसीट कर बिहारियों ने उसे अपने कमरे में ले जाकर जमकर पीटा। उन्होंने बीच-बचाव मे आए अन्य व्यक्ति को भी पीट डाला। जिससे वह दोनों बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर अन्य लोगों की सहायता से इन दोनों को घुमारवीं हास्पिटल लाया गया। जहाँ एक युवक का उपचार घुमारवीं हॉस्पिटल मे चला हुआ है तथा दूसरे को शिमला रैफर कर दिया गया है। इन दोनों युवकों को सिर पर गंभीर चोटे लगी हुई है। घायल व्यक्तियों की पहचान कुलदीप सिंह पटियाल पुत्र जगत सिंह पटियाल गांव सनौर डाकघर बाडी मझेडड़वा तथा प्रकाश चंद जो चाय की दुकान बड्डु मे करता है के रूप में हुई है।
प्रकाश चंद के सिर में लगभग 45 के करीब टांके लगे हैं।वह घुमारवीं हास्पिटल मे उपचाराधीन है। कुलदीप सिंह पटियाल जिसके सिर पर लगभग 15 के करीब टांके लगे हैं, उसे शिमला रैफर कर दिया गया है। घायल कुलदीप सिंह पटियाल के पिता जगत सिंह पटियाल हॉस्पिटल पहुंचने पर पुलिस को फोन किया तो पुलिस मामले को थाना से ही रफादफा करने के आदेश देती रही क्योंकि जिस कबाड़ी के पास यह बिहारी लोग काम करते थे वह भी शहर की नामी-गिरामी हस्ती है।
पुलिस घुमारवीं हॉस्पिटल करीब डेढ़ घंटे बाद पंहुचती है। जिस कबाड़ी के पास यह बिहारी लोग रह रहे थे। वह थाना प्रभारी से फोन पर बात कर रहा था। गंभीर घायल लोगों के परिजनों से समझौता करवाने के लिए दबाव बना रहा था। जब हॉस्पिटल परिसर में लोग उग्र हो गए तब उस कबाड़ी ने वहां से भागना ही उचित समझा। समझौता होता न देख इस इस कबाड़ी ने क्रास मामला दर्ज करवा दिया। जब पुलिस की फजीहत हो गई है तो उसने मारपीट में शामिल दो बिहारी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a Reply