एमबीएम न्यूज/बिलासपुर
घुमारवी बीडीओ कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी ने अपने सहकर्मी पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी ने पुलिस को दी शिकायत ने कहा कि कार्यालय के कर्मचारी हरिमन ने उसे थप्पड़ मारे व उसके कपड़ों को नुक्सान पंहुचाया।
इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने उसे छुडवाया। महिला ने आरोप लगाया कि सहकर्मी ने उसे गालियां भी दी। डीएसपी राजेंद्र कुमार जस्वाल ने बताया कि महिला कर्मी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply