सोलन:बाप बना हैवान, अपनी ही नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमरप्रीत सिंह/सोलन
समाज में आज बेटी बचाओ बटी पढ़ाओ को लेकर जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन कई उदाहरण आज भी ऐसे सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि बेटियां घरों में अपनों के बीच भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। ऐसा ही दिल चीर देने वाला मामला जिला सोलन में देखने को मिला है, जहां एक नाबालिग बेटी ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं।

समाज के डऱ से बेटी ने गुडिय़ा हैल्पलाईन की मदद ली, जिसके माध्यम से पुलिस में शिकायत की गई। एएसपी डा. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि अर्की में एक प्रवासी नाबालिग लड़की ने गुडिया हैल्पलाईन के माध्यम से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार वह 4 बहने व एक भाई अपने पिता के साथ रह रहे हैं। यहां उसका पिता उसके साथ गंदा काम करता है। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने नागालिगा की शिकायत पर मामला दर्ज कर अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नाबालिगा का मैडीकल करवाया जा रहा है।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *