नितेश सैनी/सुंदरनगर
चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर में कारों की टक्कर में घायल सुंदरनगर निवासी एक व्यक्ति ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बीती 5 मार्च की शाम एक स्विफ्ट कार मंडी की तरफ से सुंदरनगर तो ऑल्टो कार सुंदरनगर से मंडी की तरफ जा रही थी, लेकिन जैसे ही दोनों वाहन नरेश चौक के समीप पहुंचे तो दोनों वाहनो की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई थी।
जिस कारण वाहनों में सवार 2 चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था। एक की हालत खतरे से बाहर थी तो दूसरे घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया था। लेकिन आईजीएमसी में 13 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया है। मृतक की पहचान कमल किशोर पुत्र अमर सिंह गांव बलेरण रजवाड़ी के रूप में हुई है।
Leave a Reply