सुंदरनगर : घर में घुसकर 18 वर्षीय युवती से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

नितेश सैनी/  सुंदरनगर
जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बायला में फिर देवभूमि हिमाचल को शर्मसार करने का मामला पेश आया है। जानकारी के अनुसार उपमंडल की ग्राम पंचायत बायला की 18 वर्षीय युवती ने उसके गांव के एक युवक पर उसके साथ दुराचार करने का गंभीर आरोप लगाया है।

युवती द्वारा सुंदरनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार पिछले कल वह अपने घर के कमरे में अकेली सो रही थी तो सुबह 11 बजे के करीब गांव का एक युवक भुवनेश कुमार उर्फ रिशु कमरे के अंदर आया। कमरे के अंदर आने के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके माता-पिता के बारे में पूछा। जिस पर शिकायतकर्ता ने आरोपी से उसकी माता घर पर नहीं होने के बारे में बताया।

इसके उपरांत भुवनेश ने दरवाजे को अंदर से कुंडी लगाकर उसके साथ दुराचार किया। शिकायतकर्ता युवती के अनुसार इसके बाद आरोपी अपने घर की तरफ से चला गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने इस सारे घटनाक्रम के बारे में अपनी भाभी को बताया। इस पर सुंदरनगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376,452 व 506 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले में वांछित चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी उसके गांव से हो गई है।

थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा की शिकायतकर्ता युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को उसके गांव से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *