नितेश सैनी /सुंदरनगर
खूनी नहर के नाम से मशहूर सुंदरनगर की बीएसएल नहर में सोमवार शाम मिले एक शव की शिनाख्त हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शेरू राम (65 वर्ष) पुत्र गुलाबू राम निवासी गांव बरदवान डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं बीएसएल थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर को धनोटु बग्गी मार्ग पर बहली के समीप नहर के समीप लोगों ने नहर में तैर रहे एक व्यक्ति को देखा। स्थानीय युवकों ने आनन-फानन में नहर में कूद व्यक्ति को नहर से बाहर निकाला और स्थानीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र चौक पहुंचाया। लेकिन जब तक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जाता उस समय तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की सुचना मिलते ही बीएसएल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर घटना के कारणों की जांंच शुरू कर थी।
बीएसएल थाना प्रभारी कमलकांत ने मामले की पुुुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 में आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है
Leave a Reply