एमबीएम न्यूज़ /ऊना
पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत बाथड़ी के एक उद्योग में देर रात आग लग गई। हादसे में उद्योग में काम कर रहे 4 मजदूर झुलसे हो गए, जिनको इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। आग लगने ने करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार बाथड़ी स्थित प्रितिका आटोकास्टिंग में सोमवार देर रात शार्टसर्किट होने के कारण उद्योग में रखे थिनर ने आग पकड़ ली। जब तक उद्योग में काम करने बाले कर्मचारी बाहर निकल पाते तब तक आग फैल चुकी थी। उद्योग के अंदर काम करने वाले चार मजदूर झुलस गए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई के लिए रैफर कर दिया।
आग में झुलस चुके मजदूरों की पहचान प्रवीण कुमार, निवासी बीनेवाल, गुलशन कुमार निवासी ललड़ी, अनिल कुमार निवासी विरका झारखंड, राकेश कुमार निवासी हरोली के रुप में हुई है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग टाहलीवाल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग को बढ़ता देख दमकल विभाग की एक और गाड़ी ऊना से बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक उद्योग में पड़ा लगभग 3 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था और उद्योग में काम करने बाले चार कर्मचारी भी झुलस चुके थे।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। उद्योग के प्रबंधक राजेश कालिया से बात की गई तो उन्होंने आग लगने का मुख्य कारण शार्टसर्किट होना बताया। उन्होंने कहा की घायलों का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में करवाया जा रहा है और उनकी हरसंभव सहायता दी जाएगी।
एसएचओ हरोली रमन चौधरी मामले की पुष्टि करते हुए कहा की सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है
।
Leave a Reply