एमबीएम न्यूज/ऊना
गगरेट में एक शराब के ठेके से आधा दर्जन युवकों ने 70 हजार रूपए की शराब चोरी कर ली। सूचना मिलने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में 6 युवकों की शिनाख्त की है।
पुलिस के अनुसार बढेड़ा राजपूतां में स्थित ठेके के सेल्जमैन ने शिकायत दर्ज करवाई कि सोमवार देर रात दुकान का शटर बंद करके चला गया। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का शटर टूटा है और दुकान से करीब 70 हजार रूपए की महंगे ब्रांड की शराब गायब है। जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी ठाकुर चैन सिंह की अगुवाई में टीम मौके पर पंहुची और जांच की। इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पता चला कि दुकान में 6 युवकों ने घुसकर शराब चोरी की है।
जिसके बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से 3 लोगों की शिनाख्त कर ली और जगरूप, अशोक व प्रदीप को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों की शिनाख्त पर पुलिस ने चौथे आरोपी कुठेड़ा जसवालां निवासी शफी मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। डीएसपी मनोज जम्बाल ने बताया कि शराब चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष 2 को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Leave a Reply