वी कुमार/मंडी
युवाओं को जो इतिहास पढ़ाया गया उस इतिहास में जहां देश के वीर सपूतों को कायर बताया गया तथा लुटेरों को महान बताया गया। इतिहास के साथ जो छेड़छाड़ हुई है उससे सनातन, हिदुत्व और हिन्दू धर्म को खंडित करने की कोशिश की गई है। मंडी के नामधारी गुरुद्वारा में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की धर्म रक्षा अर्पण नीधि कार्यक्रम के दौरान बौद्धिक प्रदान करते हुए विहिप के प्रांत सह मंत्री सुनील जस्वाल ने यह शब्द कहे।
उन्होंने कहा कि अरब से आए बाबर जो लुटेरा था ने राम मंदिर को ध्वस्त कर मस्जिद बना डाली तथा इतिहास कारों ने सिकंदर को जहां महान बताया तो अकबर को ग्रेट। महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, गुरु गोबिंद सिंह, गुरु तेग बहादुर और अन्य महान सपूतों को इतिहास के पन्नों में दफना दिया। सनातन धर्म और हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए गुरु तेग बहादुर ने जहां अपना बलिदान दिया तो वहीं कुका आंदोलन ने गौ रक्षा करते हुए 65 वीरों ने शहादत दी। तथाकथित इतिहास कारों ने हिंदू, सिक्ख, जैन और बुद्ध धर्म को अलग-अलग बांटने की कोशिश की।
मगर वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। धर्म की रक्षा के लिए गुरू गोबिंद सिंह ने अपने पुत्रों की शहादत दे दी तथा सिक्खों ने जो धर्म रक्षा के लिए कुवार्नियां दी है उसे भुलाया नहीं जा सकता। युवा पीढ़ी को हमारे अपने नए इतिहास के तहत उन महान व्यक्तियों की जीवनी व उनके द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्यों को बताना होगा ताकि जो मानसिक गुलामी में जकड़ रखा है उससे आजादी मिल सके। इस अवसर पर विहिप नगर इकाई द्वारा धर्म रक्षा अर्पण नीधि भी सौंपी गई। कार्यक्रम में विहिप के प्रांत संपर्क प्रमुख गोबिंद ठाकुर, विभाग प्रमुख घनश्याम ठाकुरए जिला उपाध्यक्ष के के कपूर, घनश्याम, गौ सेवा प्रमुख तेज सिंह राणा, हरमिंदर सिंह, टाईगर राजा सहित विहिप के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply