नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर में नैशनल हाईवे 21 पर पैचवर्क का काम तेजी से किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने पुंघ से धनोटू के दायरे में क्षतिग्रस्त नैशनल हाईवे की मुरम्मत का यह कार्य बीते सप्ताह से शुरू किया है। बताते चले कि भोजपुर के कारोबारियों ने गत रोज नाचन दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला रोक कर सडक़ मुरम्मत करने की मांग की थी। विभाग द्वारा सडक पर पड़े गड्ढे मिट्टी डाल कर भरने का काम बंद कर मानक के अनुरूप पैचवर्क करना शुरू किया है।
स्थानीय कारोबारियों ने कहा कि विभाग तारकोल से पैचवर्क कर रही है। लेकिन बारिश के चलते सडक़ की मुरम्मत करना बार बार बाधित हो रहा है। लोक निमार्ण विभाग के सहायक अभियता एनसी चंदेल ने कहा कि पैचवर्क का कार्य तेजी किया जा रहा है। जिसे समय पर पूरा करने के निर्देश किए गए है।
Leave a Reply