एमबीएम न्यूज/कुल्लू
कुल्लू पुलिस और उडऩदस्ते ने अपनी संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को जीप में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए धरा। टीम यह कार्रवाई उस समय अमल में लाई जब उनका दल शिशामाटी में था और इस दौरान जब एक वाहन की चैकिंग की गई तो लगवैली की तरफ जा रहे उस वाहन में 20 पेटियां अंग्रेजी और 10 पेटियां बीयर की बरामद की हुई।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन के चालक सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी मात्रा में शराब की सप्लाई कहां की जा रही थी। टीम में उडऩदस्ते से अजय कुमार, पुलिस के होशियार ङ्क्षसह, दीवान चंद, रविंद्र आदि शामिल थे।
Leave a Reply