एमबीएम न्यूज/बिलासपुर
बिलासपुर में 23 मार्च तक चलने वाला राज्य स्तरीय मेला आज बिलासपुर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुरू हो गया। मेले का शुभारंभ डीसी विवेक भाटिया व एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद परम्परागत वाद्ययंत्रों के साथ शोभा यात्रा निकाल कर किया। इस दौरान मेला ग्राऊंड में बैलों का खूंटा गाडकर व पूजा करने के बाद झंडा चढ़ाया गया।
इस मौके पर डीसी ने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के प्रतीक हैं और मेलों के कारण आपसी मेल मिलाप बढ़ता है। उन्होंने बताया कि इस बार मेले में पैराग्लाईडिंग, राईड विद प्राईड तथा कुश्तियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी। इस बार महिला पहलवान भी मेले में दांव लगाती नजर आएंगी। एसपी ने कहा कि मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त शुरक्षा बल लगाया गया है तथा नियंत्रिण कक्ष भी बनाए गए है। बच्चों, बजुर्गों व सैनिकों के लिए अलग अलग दीर्घा बनाई गई है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।